New Update
/sootr/media/post_banners/6fc2732aaea0e9906a9914fd23704a21cda643d9957b1e5f089378d3a5cd1af6.jpg)
सात मई को कांग्रेस की संभागीय बैठक है... ये बैठक एतिहासिक कही जा रही है.. क्योंकि दिग्विजय सिंह बैठक लेने वाले हैं... जबतक सिंधिया राजघराने का कांग्रेस में प्रभाव रहा तबतक दिग्विजय सिंह यहां इस तरह की बैठके ले नहीं सके थे.. अब जो काम बरसों से नहीं हुआ वो राघौगढ़ के राजा संभव करने जा रहे हैं.. बैठक भी जयविलास पैलेस से कुछ ही दूरी पर होने वाली है.. होटल सेंट्रल पार्क में.. जो सिंधिया परिवार के सबसे घुर विरोधी अशोक सिंह का है.. और अशोक सिंह तीन बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं.. इस बैठक में सिंधिया को उन्हीं के गढ़ में मात देने की रणनीति बनेगी..
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us